top of page
Search
  • Writer's pictureAshu Singh

RRB NTPC and Group D Important Questions and Answers in Hindi 2019

Updated: Nov 22, 2019




General Knowledge(4)


1. हमारे राष्ट्रीय चिन्ह में ऊपर तीन सिंह बने हैं और उनके नीचे देवनागरी लिपि में सत्यमेव जयते लिखा है। यह सत्यमेव जयते कहाँ से उद्धृत किया गया है?

(A) भगवद्गीता से

(B) मुण्डक उपनिषद से

(C) ऋग्वेद से

(D) स्कन्द पुराण से



2. सरकार ने हाल ही में 12 बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए 48,239 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. इसमें किस बैंक के लिए सबसे अधिक राशि मंजूर की गई है?

(A) पंजाब नेशनल बैंक

(B) कॉरपोरेशन बैंक

(C) इलाहाबाद बैंक

(D) यूनियन बैंक



3. भारत में नौसेना दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 8 अक्टूबर

(B) 15 जनवरी

(C) 21 दिसम्बर

(D) 7 दिसम्बर



4. अंतराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?

(A) हेग

(B) जेनेवा

(C) रोम

(D) बर्न


Arithmetic Ability(4)


1. 85793-?+151=77477

(A) 8467

(B) 8476

(C) 8674

(D) 8764


2. 306 तथा 657 का महत्तम समापवर्त्य 9 है लघुत्तम समापवर्त्य कितना होगा?

(A) 22338

(B) 23328

(C) 28233

(D) 28323



3. 24336÷?=54×63

(A) 6

(B) 13

(C) 11

(D) 17


4. एक थैले में कुल 10 गेंद हैं जिनमें से कुछ लाल तथा शेष सफेद हैं, सभी गेंदों का औसत मूल्य रू 28 प्रति गेंद है, यदि लाल गेंदों का औसत मूल्य रू 25 प्रति गेंद हो तथा सफेद गेंदों का औसत मूल्य रू 30 प्रति गेंद हो, तो सफेद गेंदों की संख्या कितनी है?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 7


Reasoning(4)


1. यदि KASHMIR को 8142753 लिखा जाता है, तो उस कूट-लिपि में RIMSHAK कैसे लिखेंगें?

(A) 3574218

(B) 3571842

(C) 3521478

(D) 3574812


2. शब्दकोष के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा शब्द चौथे स्थान पर होगा?

(A) Sanctity

(B) Sanatorium

(C) Sanskrit

(D) Sanction



3. राम उत्तर की ओर 12 किमी चलता है, फिर पश्चिम की ओर 10 किमी चलता है और 12 किमी दक्षिण की ओर चलता है। वह उस बिन्दु से कितना दूर है जहाँ से उसने चलना आरम्भ किया था?

(A) 9 किमी

(B) 13 किमी

(C) 8 किमी

(D) 10 किमी



4. यदि किसी साधारण वर्ष का पहला दिन रविवार हो, तो अगले वर्ष का पहला दिन क्या होगा?

(A) बृहस्पतिवार

(B) शुक्रवार

(C) शनिवार

(D) सोमवार


General Science(4)


1. फ्लस्क घनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किसी माध्यम में होता है उसका-

(A) चुम्बक की घनता

(B) ग्रहणशीलता

(C) सम्बन्धित व्याकता

(D) पारगम्यता



2. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है?

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) वर्तुलाकार

(D) समान मोटाई का



3. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं?

(A) CO2

(B) N2

(C) O2

(D) H2


4. विद्युत मात्रा की इकाई है -

(A) ऐम्पियर

(B) ओम

(C) वोल्ट

(D) कूलॉम



5. निम्न में से कौन आवेश की इकाई नहीं है?

(A) फैराडे

(B) फ्रेंकनीन

(C) कुलम्ब

(D) एम्पीयर/सैकण्ड


NOTE:- प्रश्नो का उत्तर जानने अथवा सम्पूर्ण टेस्ट सीरीज पाने के लिए गूगल पर "RRB NTPC Mock Test by Fliqi" or "RRB Group D Mock Test by Fliqi" सर्च करे और पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके मुफ्त मॉक टेस्ट्स एन्जॉय करें

21 views0 comments

Recent Posts

See All

Which Test Series is Better for NIELIT CCC Exam?

Hello Guys, Here we will talk about the best test series for giving the wings to the preparation of yours for NIELIT CCC exam. This series is included 2 full length mock tests. Right now it is availab

bottom of page